टिहरी जिले के भिलंग पट्टी के वीणा गांव की रहने वाली सपना उनियाल का सरस्वती बंदना गीत यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। लोग सपना के इस गीत की खूब तारीफ कर रहे हैं। प्रारंभ से ही गांव में पली बड़ी हुई सपना अपनी मधुर आवाज से सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं।
सपना के बड़े भाई योगेश ने बताया कि सपना अभी कक्षा 7 में पढ़ती हैं पढ़ाई के साथ-साथ संगीत के गुर भी सीख रही हैं सपना का सपना है कि आगे चलकर वह बड़ी गायिका बनेगी और उत्तराखंड का नाम रोशन करेगी।
आपको बता दें कि योगेश खुद भी गायक हैं, उन्होंने कई गीत भी गाये हैं। योगेश ही सपना को मोटीवेट कर रहे हैं। अब सपना का पहला एल्बम ‘हे मां सरस्वती’ से सामने आया है, गीत वाकई लाजवाब है। दोस्तों सपोर्ट कीजिये शेयर कीजिए, क्योंकि आपके एक शेयर से एक कलाकार का हौसला बढ़ता है। वीडियो देखिए-
')}