पूरी दुनिया में सेल्फी का क्रेज छाया है और सेल्फी पे कई गाने भी बन चुके हैं जो हिट भी साबित हो चुके हैं जैसे सलमान खान की फिल्म के गीत ‘चल बेटा ले सेल्फी’ ने हर जुबान पर अपना नाम लिख दिया क्योंकि सेल्फी का क्रेज ही ऐसा है तो इस से रिलेटेड गीत की चलने का भरोषा भी कर सकते हैं। आज हम आपको एक वीडियो गीत दिखा रहे हैं वो गीत पिछले महीने ही रिलीज़ हुआ है लेकिन ये गीत काफी जादा पोपुलिरिटी पा चूका है। इस गीत को 5 लाख लोग देख चुके हैं। इस बात से भी आप यकीन लगा सकते हैं कि लोगों ने इस गीत की कमेंट में खुलकर तारीफ की है जिंसमे हर कोई झकास लिखता हुआ नजर आया।
यह भी देखिये-विडियो: ‘सुन बन्दोला’ इस नए गीत में डांस के सुपर ट्यूनिक अंदाज़ और खुबसूरत वादियों का लुफ्त लीजिये
यह भी देखिये-वीडियो: एक ख़ास मेसेज के लिए हो रही इस विडियो गीत की तारीफ, ‘ढोल रसिया’
जो गीत हम आपको दिखा रहे हैं एक कुमौनी उत्तराखंडी गीत है। जिसका शीर्षक ‘सेल्फी वाली बौजी’ है और इस गीत के एल्बम का नाम भी ‘सेल्फी वाली बौजी है’ आपको बता देते हैं की ये गीत बहुत ही सरल अंदाज़ में गाया गया है ताकि हर कोई इस गीत का लुफ्त उठा सके। गीत में कलाकारों की भूमिका सबसे पहले महत्व रख रही हैं। क्योंकि दोनों ने बहतरीन एक्टिंग की है जिसमे विजय जोशी और अंकिता आर्य जी एक्टिंग कर रही हैं। बौजी की सेल्फी खींचने का अंदाज परफेक्ट है।
इसके बाद गीत के गायक और गीतकार की बात आती है। गीत के गायक राकेश जोशी और कविता गुसाईं जी हैं दोनों ने मधुर आवाज में गीत को नया अंदाज दिया है। RD FILMS के बेनर तले बने इस गीत को संजीव आर्य जी ने डायरेक्ट किया है गीत में सुमधुर संगीत चन्दन जी ने दिया है। दुनिया को उत्तराखंड की संस्कृति से रुबुरु कराने के लिए शेयर और लिखे जरूर करें।
')}