उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर लड़के और लड़की की मारपीट की वायरल विडियो ने जब राजनितिक रंग ले लिया, तो युवक और युवती को सामने आना पड़ा क्योंकि विडियो का गलत तरीके से राजनीतिक रंग दिया गया था। युवक अंकित रावत ने कहा कि उनके झगडे बचपन से ही चलते हैं, उन्होंने गलती की थी और लड़के ने माफी मांगी थी तो लड़की ने उन्हें माफ़ कर दिया।
उनकी दोस्त जो कि माहि बजाज हैं, वे बचपन से ही दोस्त हैं और उनके बीच लड़ाई झगडे चलते रहते हैं। वो उनकी पर्सनल लाइफ है उस विडियो के कारण उनको बहुत साड़ी प्रोब्लम्स आ रही हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक दो दिन से इस विडियो ने राजनीतिक रंग ले लिया था, युवक और युवती ने बताया कि उनके बीच लड़ाई झगड़े होते हैं और इस बार भी हो गया तो कुछ लड़कियों ने उसका विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया अपर वायरल कर दिया।
उसके बाद युवक और युवती को बड़ी समस्या का सामना करना पड रहा है। उन्होंने सभी समाचार मीडिया और फेसबुक से जुड़े लोगों को उस विडियो को ऐसा रूप ना देने की बात कही है। और विडियो को जादा तूल ना देने की बात की
देखिये विडियो-
')}