Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स अब नए ऐप की तरफ रुख कर रहे हैं। इसलिए इन दिनों Whatsapp के यूजर्स तेजी से टेलीग्राम और मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Signal) पर मूव हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग व्हाट्सऐफ को बाय-बाय बोलकर अपने दोस्तों से बतियाने के लिए टेलीग्राम पर चैटिंग कर रहे हैं।
दरअसल, यूजर्स ऐसे प्लेटफॉर्म की तलाश कर रहे हैं जहां उनकी प्राइवेसी को कोई खतरा न हो। इस वजह से टेलीग्राम ऐप को डाउनलोड करने वालों की बाढ़ सी आ गई है। टेलीग्राम के एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन के पार पहुँच गई है। टेलीग्राम का दावा है कि पिछले 72 घंटे में 25 मिलियन से ज्यादा यूजर्स टेलीग्राम से जुड़ें हैं।
बता दें टेलीग्राम ऐप अपने यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स मुहैया करा रहा है। टेलीग्राम पर आप व्हाट्सऐप की तरह चैटिंग, ग्रुप चैट और चैनल जैसी सहूलियतें तो मिलती हैं इनके अलावा भी ढेर सारे फीचर्स हैं जो केवल आपको टेलीग्राम पर ही हैं। टेलीग्राम आपको चैटिंग खुद ही खत्म होने जैसी सुविधा भी देता है टेलीग्राम पर फाइलों को शेयर करने की आकार सीमा 1.5 जीबी है। ऐप में वॉयस और वीडियो कॉल दोनों की सुविधाएं हैं।