देहरादून में रेलवे स्टेशन के पास एक रेस्तरां में प्लास्टिक के चावल परोसे जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस विडियो में एक व्यक्ति इन प्लास्टिक से बने राईस की गेंद बना के टेबल पर उछाल रहा है। जिस से आप पता लगा सकते हैं कि यह चावल कितना खतरनाक हो सकता है।
मामला सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होटल में जाकर चावल के सेम्पल लिए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने तुरंत होटल पहुंचकर चावल सेम्पल लिए और उन्हें जांच के लिए लेब भेजा गया।
जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन तक बात पहुंचने के बद उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुछ व्यक्ति स्टेशन के पास अमन वेजिटेरियन रेस्तरां में भोजन करने पहुंचे थे।
यहां पर 60 रूपये की थाली आर्डर की गयी जैसे ही उन्होंने भोजन शुरू किया तो चावल थोड़े सख्त लगे। प्लास्टिक के चावल होने के शक में उन्होंने चावल का गोला बनाया।
टेबल में पटकने पर चावल टेनिस बॉल की तरह उछलनी लगी खाना खाने वाले लोगों ने मोबाइल से विडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर यह विडियो वायरल होने के बाद कार्यवाही की गयी।
https://youtu.be/zZEvSYWHIkI ')}