देहरादून : उत्तराखंड शासन द्वारा बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादलों के बाद एक फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। गढ़वाल आयुक्त समेत दो जिलों के जिलाधिकारियों की जिम्मेदारी फेरबदल किया है।
सचिव विनय शंकर पांडे को गढ़वाल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बता दें कि आईएएस विनय पांडे सचिव माननीय मुख्यमंत्री, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग, निवेश आयुक्त नई दिल्ली का कार्यभार संभाल रहे हैं। वही रुद्रप्रयाग ज़िलाधिकारी मयूर दीक्षित को जिलाधिकारी टिहरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी टिहरी डॉ.सौरभ गहरवार को डीएम रुद्रप्रयाग बनाया गया है।