हिलीवुड समाचार: एक सप्ताह पहले रिलीज हुआ गढ़वाली गीत ‘नचाड़ खुटी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोर रहा है। खासकर गीत में कलाकारों की एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हो रही है। दरअसल, इस नए वीडियो गीत में अजय सोलंकी और नताशा शाह ने शानदार एक्टिंग से चार चाँद लगा दिए हैं। लोग सोशल मीडिया पर दोनों कलाकारों की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।
यह गीत लस्या प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज हुआ है और इसे अब तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कमेंट में कलाकारों की एक्टिंग के सबसे अधिक तारीफ हो रही है। इसके अलावा गायक दीवान सिंह पंवार और मीणा राणा जी की आवाज को भी सराहा जा रहा है। कुल मिलाकर इस नए गढ़वाली सॉन्ग को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लोग गीत को शेयर कर रहे हैं, लाइक कर रहे हैं। देखिए आप भी-