उत्तराखंड के कोटद्वार से तालुक रखनी वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को एक और सफलता हाथ लगी है उन्होंने मालदीव में मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेट्स एंड टूर(मटाटो)की ओर से फ्यूचर फेस ऑफ द ईयर-2017 का अवार्ड दिया गया है उर्वशी को मटाटो के प्रेजीडेंट अब्दुला घियास ने गुरुवार की रात को मालदीव में आयोजित भव्य समारोह यह सम्मान प्रदान किया।
उर्वशी 2011 में मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल वर्ल्ड और 2015 में मिस दिवा यूनिवर्स चुनी गयी थी। समारोह में उनके साथ उनकी मां मीरा रौतेला भी मौजूद थी। उन्हें यह सम्मान मिस टूरिज्म क्वीन वर्ल्ड होने के नाते से मिला है।
उर्वशी फिलहाल अपनी आनी वाली फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं मई में उनकी फिल्म हेट स्टोरी-4 रिलीज होगी। इसके अलावा वो रेस-3 में भी अपना जलवा बिखेरती नजर आएँगी। ')}