उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक में एक सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक ने नोवीं की छात्रा का रेप किया पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मोरी के अनुसार राजकीय जूनियर हाईस्कूल में तैनात सहायक अध्यापक ललित कुमार के पास उक्त छात्रा ट्यूशन पढ़ने जाती थी। रोजाना की ही तरह छात्रा गुरूवार को भी ट्यूशन पढ़ने गई थी बाकी छात्रों के घर लौटने के बाद शिक्षक ने मौका पाकर छात्रा के साथ छेड़ छाड़ शुरू कर दी और उसे घर में ही रोक दिया। लड़की ने विरोध किया तो जबरदस्ती करने लगा। देर तक घर ना आने पर परिजन शिक्षक के घर पहुंचे।
शिक्षक ने उसके घर पर ना होने की बात कही लेकिन घर वालों को शक होने पर उन्होंने घर में झाँका तो उनके होश उड़ गए। छात्रा आरोपी शिक्षक के बेड के नीचे बदहवास हालत में थी। उसे देख परिजन रो पढ़े परिजनों ने जब उससे घर न आने का कारण पूछा तो छात्रा ने शिक्षक द्वारा दुराचार करने की बात कही।
उसके बाद परिजनों ने शिक्षक को पकड़ उसके खिलाफ थाने तहरीर दी। जानकारी के मुताबित शिक्षक रूडकी का रहने वाला है और वह डेढ साल से यहां पर बतौर सहायक शिक्षक काम कर रहा था। शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी की छात्रा पर शिक्षक की नीयत हुई खराब लोगों ने धो डाला
')}