सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तराखंड व मिजोरम के बीच दून के अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम उत्तराखंड की आक्रामक गेंदबाजी के सामने 197 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई। इसके जवाब में उत्तराखंड ने पहली पारी में 6 विकेट पर 433 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
उत्तराखंड के कप्तान अजित सिंह ने 317 गेंदों में शानदार 226 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके और 5 छक्के लगाए। कप्तान के अलावा पिछले मैच के शतकवीर रहे विजय शर्मा ने एक बार फिर शतक ठोका और वो 108 रन बनाकर आउट हो गए। उत्तराखंड ने 6 विकेट पर 433 रन पर पारी घोषित कर दी। इस तरह से उत्तराखंड ने मिजोरम पर 236 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरे दिन के खेल समाप्ति के समय मिजोरम की टीम अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 16 रन बना चुकी थी। अभी भी पहली पारी के आधार पर मिजोरम 220 रन पीछे है। उत्तराखंड की टीम अपने इस तीसरे मैच में जीत की हैट्रिक लगाने का प्रयास करेगी। दरअसल, उत्तराखंड अपने पहले दो मुकाबले जीत चुका है और अगर तीसरे मुकाबले में भी जीत मिलती है तो इससे आगे की राह आसान होगी।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की सीनियर रणजी टीम अभी तक अपने सभी चार मैच जीत चुकी है। वहीं अंडर-19 कूच बेहर ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। वहीं अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में भी अभी तक हुए सभी (2) मुकाबले जीते हैं। ')}