दिल्ली के सेंट स्टेफन क्रिकेट मैदान पर उत्तराखंड व अरुणाचल प्रदेश के बीच सीनियर महिला वन-डे क्रिकेट लीग का मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड सीनियर महिला टीम की सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने शानदार शतक (85 गेंदों में 128 नाबाद रन) बनाकर उत्तराखंड को 34 ओवर के खेल में 267/3 के स्कोर तक पहुंचाया। धुंध की वजह से मैच 34 ओवर का खेला गया। कंचन परिहार ने 44 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली, राघवी ने 33 रन और नीलम ने 28 रन नाबाद बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल की शुरुआत कमजोर रही। 17 रनों के योग पर अरुणाचल को पहला झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज के अदम (01) के रूप में आउट हो गई। इसके बाद अरुणाचल की टीम उत्तराखंड के गेंदबाजों से पार नहीं पा सकी। अरुणाचल ने 33.4 ओवर में मात्र 56 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज मई मेख (21) को छोड़ अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा।
इस तरह उत्तराखंड टीम ने यह मुकाबला 211 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। उत्तराखंड के लिए एकता बिष्ट ने सबसे अधिक विकेट लिए। एकता ने अपने 6.4 ओवर के स्पेल में 8 रन देकर पांच विकेट लिए और विपक्षी खेमे में कोहराम मचा दिया। इसके अलावा मानसी जोशी ने महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए।
यह उत्तराखंड की लगातार पांचवीं जीत रही। उत्तराखंड 20 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। उत्तराखंड और मुंबई के बीच आखिरी लीग 16 जनवरी को खेला जाएगा। मुंबई को अगर क़्वार्टर फाइनल में सीधे जगह बनानी है तो उसे उत्तराखंड को बड़े अंतर से हराना होगा। वहीं उत्तराखंड टीम नार्मल हार की स्थिति में या जीतने पर सीधे क़्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।