हिलीवुड समाचार/रैबार उत्तराखंड: ‘हे छंछरी छोरी ले’ गीत में अभिनय के साथ सभी के दिलों पर राज करने वाले उत्तराखंड के उभरते लोक कलाकार, डांसर नीरज डबराल इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। उनके एक के बाद एक वीडियो हिट हो रहे हैं। उन्होंने पवनदीप के एक गाने है ‘तेरो मिजाता’ में अभिनय कर सुर्खियां बटोरी वहीं उनका कुमाऊंनी गीत ‘बोल हीरा बोल’ जल्द ही रिलीज होने वाला है। आज हम आपको नीरज डबराल के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं, पढ़िए आगे-
पौड़ी गढ़वाल के गहली गाँव के रहने वाले नीरज का जन्म 02 अगस्त, 2000 को हुआ। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा उनका छोटा भाई है। उनके पिता धीरज डबराल गाँव में किसानी का काम करते हैं, माता सुनीता देवी गृहणी हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई गहती गाँव के प्राथमिक विद्यालय से की और राजकीय इंटर कॉलेज कूंतणी से 12 वीं किया।
फिलहाल नीरज पीजी कॉलेज कोटद्वार से बी.कॉम की पढ़ाई कर रहे हैं साथ ही अपने करियर को भी आगे बढ़ा रहे हैं, एक्टिंग के क्षेत्र में लगातार अच्छा काम करने की वजह से उन्हें एक से बढ़कर एक ऑफर भी मिल रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने शुरआत में ही एक्टिंग के क्षेत्र में एक तरफा राज करना शुरू कर दिया है। अब तक 100 से ज्यादा वीडियो फिल्म में काम कर चुके हैं इसमें कई हिट गाने भी शामिल हैं वे अब तक छंछरी (धनराज शौर्य)पहाड़ी मेसप (कुमाऊंनी), लोकडाउन की भुक्की, हाय तेरो मिजाता, नैनीताल की तारा, मेरी हिया पराणी जैसे हिट सॉन्ग में एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं।
नीरज का बचपन से ही एक्टिंग का शोक रहा है। करियर के शुरुआत में ही जबरदस्त एक्टिंग की वजह से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान भी बना ली है। उन्होंने कहा कि वे एक्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ बहुत कुछ सीख रहे हैं, उन्होंने रैबार उत्तराखंड को बताया कि उन्हें एक्टिंग के अलावा घूमने का बहुत शोक है। फिलहाल उनका पूरा फोकस अपनी डांसिंग और एक्टिंग पर है।