रुद्रप्रयाग पुलिस ने हिमांचल को 3 सातिर ठगों को गिरफ्तार किया है पुलिस को ठगों के पास से 53 हजार के चेक, 30 हजार नगद, 17 सिम 7 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, फर्जी तरीके से प्रमाणित कराने हेतु रबड़ की मुहर और आईसीआईसी बैंक की 2 चेकबुक भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।अगस्त्यमुनि थाने में 15 जून को एक धोखाधड़ी से संबंधित मामला दर्ज किया गया।
इसमें तीन लोगों द्वारा रसोई गैस एजेंसी के नाम पर स्थानीय लोगों से ठगी का आरोप लगाया गया। अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। चेकिंग और तलाशी के दौरान तीनों अभियुक्तों को पुलिस तिलवाड़ा से गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों के नाम रसपाल सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मेन बाजार पण्डो जिला मण्डी, भूपेन्द्र पाल सिंह पुत्र राम पाल सिंह निवासी नाभा स्टेट शिमला, शशि पाल पुत्र रतन सिंह निवासी नजदीक एचपीएमसी पैकिंग हाउस खोखन जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश पता चले। एसपी पीएन मीणा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। ')}