भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे आज केपटाउन में खेला जा रहा है। अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा शून्य के रूप में गिरा। लेकिन इसके बाद कैप्टन विराट कोहली और शिखर धवन ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए भारत का स्कोर 140 तक पहुंचाया।
शानदार परफॉर्म कर रही भारतीय टीम को उस वक्त झटका लगा। जब शिखर धवन 76 रन बनाकर आउट हो गए। फिर एक तरफ विराट कोहली ने टीम को संभाले रखा और आखिर तक भारत ने 50 ओवर के खेल में 303 रन बना दिए, विराट कोहली 160 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए, भुवनश्वर कुमार ने विराट का अच्छा साथ दिया और सातवें विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कभी लगातार तीन वनडे मैच नहीं जीते हैं, लेकिन इस बार विराट एंड कंपनी के पास इतिहास बदलने का सुनहरा मौका होगा।
ये रहा भारत का स्कोर कार्ड-
')}