ड्यूटी जम्मु कासमिरा मेले जान जरूरी छु, ना रोए मेरी इज्जू मेले जान जरूरी छु, देश का सिपाही छु मैं, देश का जवाना,देश की रक्षा करनो मेरो छु यो कामा, मेरो छु यो काम इज्जू मेले जान जरूरी छु, ना रोए मेरी इज्जू मेले जान जरूरी छु।
कुछ इस तरह के बोलों में फिरोया ये कुमाउनी गीत बहुत दर्द भरा है सायद हम इस गीत को देखकर उस पीड़ा को समझ सकते हैं। सीमा पर अपने जीवन का अमूल्य बलिदान देने वाले फौजी भाईयों के लिए ये गीत 15 अगस्त पर डेडीकेट किया गया था जिसने भी ये गीत देखा उसने यही कहा कसम से यार रुला दिया।
देश के सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट नैनी सैनी उड़ान के लिए तैयार, तस्वीरें देखिए
फौजी को कश्मीर बॉर्डर पर लड़ाई के जाना है और वो अपनी ईजू को समझा रहा कि उसे सीमा पर जरूर जाना है। ईजु का दिल हमेशा अपने बेटे के लिए रोता है और वो दुआ करती है कि उसका बेटा हमेशा सलामत रहे वो नहीं चाहती कि उसका बेटा दुश्मन की गोली का सामना करना पड़े।
सैनिक के लिए देश से बढकर कुछ नहीं होता वो अपने परिवार ईजु, पत्नी और बच्चों को देश के लिए छोड़ने पर मजबूर रहता है। एक फौजी का अपनी ईजू से यही कहना होता है कि हे ईजू पाला तो तूने है लेकिन एक और भी मा है जिसकी रक्षा के लिए मैंने मर मिटने की कसम खाई है और आज वो बचन मुझे निभाना है। मुझे आशीर्वाद दे कि मैं अपना वो कर्तव्य निभा सकूँ।
जरूर देखिये ये वायरल गीत जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है गीत सुनकर आँखों के आंसू निकल आते हैं गीत में गणेश चन्द्र अगरी की मधुर आवाज है reza pellis fillms द्वारा रिलीज़ इस गीत की जमकर तारीफ हो रही है। गीत में रियल कलाकारों की भूमिका इस गीत को और भी खास बना देती है। आप भी देख लीजिये-
https://youtu.be/W3qTIJPEA1c ')}