भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह देहरादून पहुंचे। राज्य में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने के बाद उनका यह पहला दौरा है। सुबह साढ़े नौ बजे जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचें, जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने शाह का भव्य स्वागत किया। इसके बाद सड़क मार्ग से सीधे उनका काफिला देहरादून के मधुवन होटल पहुंचा। यहां पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेंगे। शाह कल रात साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
श्रीमान अमित शाह की यात्रा उत्तराखंड की दृष्टि से बहुत ही महत्व पूर्ण है, शाह करीब 21 कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जो शहर के भीतर सात जगहों पर होंगे। 1 बजे-मधुबन होटल में प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ उनके लिए भोग का आयोजन किया गया, 5 बजे-मोर्चा प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ संयोजक, सह संयोजकों की बैठक होगी
शाम 6 बजे वह ओएनजीसी के एएमएन घोष ऑडिटोरियम में प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन में शिरकत करेंगे। रात नौ बजे बीजापुर राज्य अतिथि गृह में सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे। इसके अलावा कल भी वो अपने कई कार्यकमो में व्यस्त रहेंगे, कल बीजापुर गृह में शाह के सम्मुख पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें राज्य गठन से लेकर अब तक की तस्वीर रखी जाएगी।
शाह की इस यात्रा को लेकर देहरादून में कड़ी सुरक्षा के साथ खूब सजाया धजाया भी गया था, जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शाह के कार्यक्रम के लिए सात पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिए अधीक्षक, सात सीओ, 19 थानाध्यक्ष, 90 उप निरीक्षक, 12 हेड कांस्टेबल, 44 महिला कांस्टेबल, 455 कांस्टेबल, पांच पार्टी गैस टीयर, पांच कंपनी पीएसी लगाई गई थी।
अपने 2 दिन की यात्रा में 21 कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वो 20 सितम्बर को रात 11 बजे बकायदा ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना। आपको बता दें कि अमित शाह आजकल पुरे देश में राज्यवार घूम कर अपनी सरकारी की कार्यप्रणाली को परखने की कोशिश में लगे हैं।
')}