गायक सुर्यपाल श्रीवाण और मीना राणा की सुमधुर आवाज में ‘हे सैयां’ गीत यूट्यूब पर रिलीज हो गया। गीत में राज आर्यन, अनामिका बिष्ट, सरोज रावत और निशा भंडारी जैसे कलाकारों ने एक्टिंग की है।
वीडियो अभी-अभी रिलीज हुआ है, इसलिए दर्शकों की इस गीत पर क्या प्रतिक्रियाएं रहती हैं देखनी वाली बात होगी। लेकिन वीडियो में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां आपका दिल चुरा लेंगी। खूबसूरत कलाकार भी अपनी भूमिकाओं में शानदार लग रहे हैं। साथ ही गीत में खूबसूरत डांस स्टेप हैं जो काफी मनोरजंक है।
फिलहाल इतना जरूर है कि ये वीडियो यू-ट्यूब पर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह गीत राज आर्यन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, हर किसी को ये गीत बेहद पसंद आ रहा है। आप भी देखिए-
')}