साइबर क्रिमिनल्स ने देहरादून के 78 लोगों के जेब से बिना एटीएम लिए लाखों की नगदी उड़ा दी है। इस मामले में सोमवार देर रात तक 66 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। इन खातों से करीब 13 लाख 58 हजार रुपये निकाले गए हैं। नेहरु कालोनी में सबसे जादा 55 मामले हैं। थाने में दिन रात मुकदमे दर्ज होने का काम चल रहा है। जबकि 78 लोगों की शिकायतें सामने आई हैं। साइबर क्रिमिनल्स ने एटीएम में स्कीमर डिवाइस लगाकर खाताधारक का डाटा चोरी कर दिया उसके बाद उन्होंने अलग अलग एटीएम से पैसे उड़ाने की वारदात अंजाम दी।
स्कीमिंग की पुष्टि हो जाने के बाद देहरादून में एसबीआई के 2 एटीएम सील कर दिए हैं। कई अन्य एटीएम को भी इस दायरे में लाया जा रहा है। फ्रोड के तार कई राज्यों से जुड़े होने के कारण मामला पड़ा खतरनाक लग रहा है। इसलिए पुलिस महानिदेशक एएम गणपति ने एसटीएफ को जांच की कमान सौंप दी है। एसटीएफ की टीम देहरादून सहित दिल्ली और जयपुर में भी एटीएम की जांच कर चुकी है। साथ ही साथ सीसीटीवी फुटेज से संदिग्दों के चेहरे भी सामने आये हैं जल्दी ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बैंक खातों से पैसे उड़ रहे हैं और वो भी अलग-अलग जगह से बात हैरान कर देनी वाली है। वारदात को स्कीमर डिवाइस लगाकर अंजाम दिया गया है। डाटा चोरी करने के बाद डुप्लीकेट एटीएम बनाया जाता है, और फिर रकम निकाली जाती है। पुलिस के साथ साथ एसबीआई की एक्सपर्ट टीम ने भी सोमवार को आँख खोली खासतौर पर नेहरु कालोनी के एटीएम की बारीकी से जांच की गयी मशीन पर एम सील चिपकी मिलने के बाद मामला पूरी तरह से समझ आया। पुलिस महानिदेशक एएम गणपति ने कहा है कि कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिन पर कार्रवाई चल रही है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
')}