एटीएम कार्ड स्कीमिंग कर दून वासियों के खातो से रूपये उड़ाने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को यह सिलसिला जारी रहा वहीँ देहरादून की बैंकों में एकाएक पासबुक अपडेट कराने वालों की भीड़ मच गयी है। अब तक 90 लोगों के करीब 26 लाख लुटे जा चुके हैं। देहरादून पुलिस एसटीएफ की टीम ने पूरी ताकत झोंक रखी है हालाँकि अभी तक उनके हाथ कुछ सुराख ही लगे हैं। इतनी बड़ी मात्र में लूट मचाना तो ऐरा गेरा नहीं कर सकता ये यक़ीनन एक बड़ा गैंग है। जिसके तार पिछले महीने ही जयपुर में हुई इसी तरह की लूट से लगाया जा रहा है। उस मामले से जुडे अफराधियों से पूछताछ की जा रही है।
वहीँ इस बड़ी लूट को देखते हुये आरबीआई ने मामले में हस्थक्षेप किया है। मंगलवार को रायपुर रोड स्थित आरबीआई कार्यालय में बैंक के महाप्रबंधक सुब्रत दास ने सभी बैंकों के अधिकारियों के संग बैठक की।आरबीआई ने कहा है कि साइबर ठगी के शिकार लोगों का पैसा लौटाना बैंक की जिम्मेदारी है। आरबीआई ने कहा कि बैंकों को एटीएम पे एंटी स्कीमिंग डिवाइस लगाने होंगे। आरबीआई ने बैंकों को पुरानी की जगह नयी मशीने लगाने को कहा है। साथ ही सिक्यूरिटी को पुख्ता करने के निर्देश भी दिए गए बैंक को इस मामले में पुलिस की पूरी मदद करने के लिए कहा गया है ।
नेहरु कालोनी थाना में सबसे जादा 56 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि रायपुर में 12, कोतवाली में 8, डालनवाला में 8, सीसीपीएस में 5, और पटेलनगर में 1 मामला दर्ज हुआ है। अभी यह संख्या और बढ़ने की संभावना है दिल्ली के पांच और जयपुर के पांच एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। जिसके सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिए है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें- राजुला-मालुशाही की यह प्रेमगाथा सोसियल मीडिया पर पुरे भारत में हो रही वायरल।
')}