गायक मोहन बिष्ट और अनिशा रांगड़ एक नया गढ़वाली गीत ‘मेरी जोगणी’ लेकर आये हैं जो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। दो दिन में ही गीत को डेढ़ लाख लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इस गीत पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। रांगड़ा प्रोडक्शन पर रिलीज यह गीत काफी चर्चित भी हो रहा है, इसी तरह इस जोड़ी का गीत ‘बोल बामणी’ भी चर्चित रहा था।
इस गीत में बोल काफी ख़ूबसूरती से फ़िरोये गए हैं, हालांकि गीत के मुखड़े में थोड़ी और मेहनत की जा सकती थी। कलाकारों ने काफी अच्छी एक्टिंग की है रमेश बेलवाल और रूचि रावत ने इस गाने में अभिनय किया है। गीत के बोल मोहन बिष्ट के हैं और डायरेक्शन विजय भर्ती जी का है। सब कुछ लाजवाब है, कुल मिलकर गीत को सुनने में बहुत आनंद आएगा, युवा कलाकार टिकटॉक भी जमकर वीडियो बनाने लगे है। आप भी इस गीत को देखिए। अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आप यूट्यूब पर जा सकते हैं- देखिए वीडियो