उत्तराखंड में यू-ट्यूब किस तरह से युवा गायका कलाकारों के लिए बड़ा मंच बनता जा रहा है इसका उदाहरण है श्रीनगर के युवा गायक अमित सागर। चैत की चैत्वाल गीत के विडियो को अब तक 22 लाख देख चुके हैं तो इसके ऑडियो गीत को भी 1 करोड़ से जादा लोग अब तक देख चुके हैं, अब उनका एक नया गीत आया है जिसका नाम है- हे धना, गीत को काफी पसंद किया जा रहा है। गीत काफी म्यूजिकल है। ढोल दमाऊ पर इस गीत पर लोग धिरकने को मजबूर हो रहे हैं।
कुल मिलकर उत्तराखंड के युवा संगीत के क्षेत्र में नई क्रान्ति लेकर आये हैं, चलिए बात करते हैं युवा गायक अमित सागर की, अमित सागर एक बेहतरीन गायक है। उन्हें नए प्रयोग के गीतों का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। चैत की चैत्वाल गीत में तो उन्हें लोगों ने इतना प्यार दिया कि सायेद वो बंया ना कर सके लेकिन इस बार उनका अपना फ्यूजन गीत रिलीज हुआ है जो उन्होंने किसी का मेकओवर नहीं किया है बल्कि खुद बनाया है जिसमे गढ़वाली ढ़ोल दमाऊ के साथ बहतरीन म्यूजिक का इस्तेमाल हुआ है।
16 मई को उनका एक गढ़वाली डीजे गीत रिलीज हुआ है। इस गीत को अब तक 60 हजार लोग देख चुके हैं। गीत की लोगों ने बेहद प्रसंसा की है लोगों ने माना है कि इस बार चैत की चैत्वाल के अलावा भी एक और गीत शादी में जमकर नाचने को मिला है। इस बार तो यही गीत चलेगा। आप भी ये गीत देख लीजिये, कैसा लगा ये जरूर बाताएं गीत है हे धना-
वीडियो देखिये-
')}