गढ़वाली सॉन्ग ‘छलपट्टी’ इन दिनों पहाड़ों में खूब धूम मचा रहा है। आप सभी को मालूम है कि पहाड़ की शादी में डांस पार्टी का कितना महत्व होता है, साथ ही गांव में लोग अपने घरों में भी फुल आवाज में डेक बजाना पसंद करते हैं, इसलिए नए गानों की हमेशा चर्चा बनी रहती है।
खासकर युवाओं में नए गानों का क्रेज होता है, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीत ‘क्वी त बात होली’ के रिलीज होने के बाद एक और गढ़वाली गीत ‘छलपट्टी’ जिसके बोल ‘काटी जालु मोरु’ हैं भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
दिवान सिंह पंवार, मीना राणा के गाये इस गीत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यूट्यूब पर दो हफ्ते पहले रिलीज हुए इस गीत को अब तक 06 लाख बार देखा गया है। वीडियो गीत में अजय सोलंकी और आइशा बिष्ट ने एक्टिंग की है। अगर आप भी गढ़वाली गीतों पर डांस के शौकीन हैं और नए धमाकेदार गढ़वाली गीत ढूंढ रहे हैं तो यह गीत आपके लिए है।