उत्तराखंड में होली का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लोग होली गीतों के साथ मस्ती के साथ होली का जश्न मना रहे हैं, वहीं, उत्तराखंड के लोकप्रिय लोकगायक गढ़रत्न श्री नरेंद्र सिंह ने समस्त उत्तराखंड वासियों को होली की शुभकानाएं दी हैं, कल छोटी होली के अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी के कंडोली स्थित आवास पर होली गीतों के साथ होली मनाई।
उन्होंने खुद हारमोनियम थामी और मधुर स्वरों में ढोल दमाऊ के साथ होली गीतों की प्रस्तुति दी। नेगीदा ने शिवशंकर खेलत हैं होली, ऐ गे फागुण मैना खेला होली, होली का होल्यारूं क धूम मची च, ऐ गे फूल का त्योहार आदि गीत गाए और नृत्य किए।
उन्होंने प्रदेश वासियों को शुभकानाएं देते हुए कहा कि हमारे उत्तराखंड में होली हर्षोउल्लास के साथ में मनाया जाता है उन्होंने सभी को होली की बधाई दी और निवेदन किया कि जो लोग होली के त्यौहार में रंग नहीं लगाना चाहते हैं तो उन्हें बिलकुल भी रंग नहीं लगाएं, उन्ही को रंग लगाएं जो लोग होली खेलने के लिए हर्षोउल्लास के साथ बाहर निकलें हैं। इस मौके पर गायिका संगीता ढौंडियाल, कविलाश नेगी, उषा नेगी, राहुल, मीना आदि मौजूद रहे।
')}