उत्तराखंड की ऐक ओर बेटी इन दिनों देशभर में छाई हुई है उनकी कामयाबी के चर्चे हर किसी की जुबान पर हैं हां हम बात कर रहे हैं मूलरूप से कुमांऊ से तालुक रखनी वाली कविता बिष्ट की कविता ने शादी शुदा होकर भी जो कर दिखाया वो किसी मिसाल से कम नहीं दरअसल कविता ने अपने दम पर अपनी टेलिकॉम कंपनी खोली है जिसमे वो बहुत ही कामयाब हुई हैं बस इतना ही नहीं वो मिस इंडिया अर्थ की फिनेलिस्ट भी रही और उन्होंने कई और ख़िताब भी अपने नाम किये ये सब कुछ उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पाया है खुबसूरत होने के साथ साथ वो स्मार्ट बिजनेस वीमेन भी हैं साथ ही वो एक सफल गृहणी भी हैं कविता वैशाली सेक्टर 5 गाजियाबाद मैं अपने छोटे से परिवार के साथ रहती हैं
कविता हमेशा ही अपने संस्कृति से जुडी रहती हैं उन्होंने अपने अपने उत्तराखंडी परिधान को अपने मिस इंडिया अर्थ मैं भी पेश किया कविता ने देश के अलग अलग स्कूलों से शिक्षा प्राप्त की इनके पिता BSF रिटायर्ड हैं पिता की देश में अलग अलग जगह पर ड्यूटी की वजह से कविता का अलग अलग राज्य की संस्कृति और सभ्यता को जानने का मौका मिला दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर वो टेलिकॉम कंपनी मैं जॉब करनी लगी करीब 13 साल अलग अलग कंपनी Nokia, Samsung, Motorola, Hcl जैसी कंपनियों मैं बड़े पद पर काम किया.
इसी बीच कविता की शादी हो गयी उनके 2 बच्चे हैं परिवार की बढती जिमेदारी के चलते उन्होंने जॉब से इस्तीफ़ा दे दिया और कुछ समय मैं ही अपनी ही टेलिकॉम कंपनी खोल दी उन्होंने अपने परिवार और काम को अच्छे से बैलेंस किया कविता ने 2016 मैं Mrs. इंडिया अर्थ में भाग लेकर Beauty And Brain और Best Financial Planner का ख़िताब हासिल किया उनका मानना है की सपनो की कोई उम्र नहीं होती बस आपके भीतर जज्बा होना चाहिए
कविता उन महिलाओं के लिए भी एक मिसाल हैं जो आगे बढ़ना तो चाहती हैं लकिन वो अपने आप पे भरोषा नहीं कर पातीं हैं कविता कहती हैं की ऐसे समय पर महिलाओं को कभी अपनी छमता को छुपाना नहीं चाहिए बल्कि खुल कर आगे बढ़ना चाहिए वो कहती हैं कि खुद की पहचान बनाने की एक आग होनी चाहिए और वो आग ही आपको रौशनी दिखाएगी .
')}