मां जगदम्बा, जगत जननी, जगदी माता के नाम से मशहूर हिन्दाव की जगदी देवी का मधुर जागर ‘हिन्दो गढ़ की जगदी माता’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया। बहुत ही अच्छे सुर और ताल के साथ गाये इस जागर गीत की चारों तरफ तारीफ हो रही है..
ज्योति फिल्म यूके चैनल पर रिलीज जगदी माता को समर्पित जागर गीत को भिलंग पट्टी के मशहूर गायक कलाकार अमर सेमल्टी ने अपनी आवाज दी है। आपको बता दें कि बांद बुरांसी, हे सुहानी और दिशा दांगुड़ी जैसे सुपरहिट गीतों को आवाज दे चुके अमर सेमल्टी इससे पहले भी कई जागर गीत गा चुके हैं। इस बार उन्होंने मधुर जागर मां के भक्तजनों की और से माता जगदम्बा को समर्पित किया है।
इस गीत के गीतकार उनके बड़े भाई वासु सेमल्टी हैं। कभी शोक के चलते चोरी चुपके स्टूडियो में गाने वाले अमर सेमल्टी जी बताते हैं कि बचपन में उन्हें गाने का बेहद शोक था ओर घरवाले उन्हें गायन की वजाय पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देने को कहते थे।
उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों ने उनको गायकी के लिए बहुत सपोर्ट किया, इस बार भी ज्योति फिल्म से उत्तम सिंह पंवार, मान रावत और प्रवेश झिल्डियाल ने उन्हें मोटीवेट किया जिसके चलते वह इतना खूबसूरत जागर गीत गा सके। जागर को सुनकर आप भी भक्तिमय वातावरण में खो जाएंगे। आप भी इसे एक बार जरूर सुने और अपना बहुमूल्य कमेंट जरूर करें-
')}